Ayodhya

Apr 20 2024, 20:03

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने दिया आवश्यक निर्देश

अयोध्या- जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग द्वारा गर्मी के मौसम में सामान्य से उच्च तापमान होने की संभावना के कारण लू का तेज और लम्बा दौर, खासकर अप्रैल और जून 2024 के बीच रहने का पूर्वानुमान किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रीष्म ऋतु में भीषण गर्मी/लू/हीट वेव के कारण नागरिक/मतदाताओं को स्वास्थ्य जनित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आवश्यक है कि इनसे बचते हुए अधिकाधिक संख्या में मतदेय स्थलों पर पहुंचकर मतदान करने के लिए मतदान दलों एवं मतदाताओं के मध्य हीट वेव से बचाव हेतु सावधानियों के बारे में जागरूकता सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने बताया कि माननीय आयोग द्वारा जनपद की विधान सभा अयोध्या,मिल्कीपुर,बीकापुर व रुदौली में मतदान दिवस 20 मई, 2024 व गोसाईगंज में 25 मई 2024 तय किए गए हैं। इन दिवसों पर भीषण गर्मी की सम्भावना है। पोलिंग पार्टी प्रस्थान एवं मतदान दिवसों पर सभी मतदान कार्मिक हल्के सूती वस्त्रों का प्रयोग करें एव अपने साथ तेज धूप से बचाव हेतु छाता एवं सर को ढकने के लिए सफेद सूती गमछा या अन्य कोई कपड़ा रखें। पैरों में आरामदायक जूते या चप्पल पहनें। अपने साथ पीने योग्य शीतल जल का बोतल रखें, समय-समय पर आवश्यकतानुसार सादा जल, नींबू पानी या ओ0आर0एस0 का प्रयोग कर अपने आपको तरो ताजा रखें। तेज धूप से बचने हेतु अन्य protective care  जैसे टोपी, हैट, काला चश्मा, छाता आदि का प्रयोग करें। अत्याधिक चाय, कॉफी या कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक का सेवन न करें, इससे शरीर में पानी की मात्रा कम होने की संभावना रहती है। बासी भोजन से बचें, हल्के एवं ताजे बने भोजन लें।

प्रत्येक मतदान दल को First-aid किट प्रदान की जाएगी, आवश्यकतानुसार उसमें उपलब्ध ओ0आर0एस0 मतदान दल के कर्मियों अथवा जरूरतमंद मतदाताओं को मानक के अनुसार जल में घोलकर पिला दें। प्रत्येक मतदेय स्थल पर छाया की व्यवस्था करा दें तथा वहां पर्याप्त संख्या में कुर्सी, दरी आदि रखवा दें ताकि तेज धूप से बचने के लिए मतदाता अपनी बारी आने तक छाया में इंतजार कर सकें। छाया की व्यवस्था इस प्रकार करें कि मतदेय स्थलों के ठीक सामने लगने वाली कतार छाया में ही स्थित हो। उन्होंने बताया कि बुजुर्गों, महिलाओं जिनके साथ छोटे बच्चे हों तथा निःशक्त व्यक्तियों के लिए मतदान में प्राथमिकता दी जाए ताकि उन्हें भीषण गर्मी में अधिक देर तक अपने घर के बाहर न रहना पड़े। ऐसे मतदाताओं के लिए प्रत्येक 4-5 मतदाताओं के उपरान्त कुर्सी की व्यवस्था भी कतार के बगल में रखी जाए ताकि उन्हें अधिक असुविधा का सामना न करना पड़े। मतदान केन्द्र पर हर हाल में पेयजल की उपलब्धता रहे, यथासंभव कतारबद्ध वरिष्ठ नागरिकों, निःशक्तजनों आदि के लिए स्वयंसेवियों के माध्यम से लगातार पानी पिलाने की व्यवस्था भी की जाए। स्वयसेवी के रूप में किसी राजनैतिक व्यक्ति/कार्यकर्ता/उम्मीदवार से संबद्ध व्यक्ति को कदापि अनुमन्य न किया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाताओं से अपेक्षा है कि मतदान दिवस को सुबह तेज धूप निकलने से पहले अधिक सख्या में मतदेय स्थलों पर कतारबद्ध होकर मतदान करें। यदि किसी कारण से धूप के समय मतदान करना पड़ता है तो अपनी सुरक्षा के लिए सर को ढकने हेतु सूती गमछा/वस्त्र तथा छाते का प्रयोग करें। पीने का पानी आवश्यकतानुसार साथ रख सकते हैं। जरूरत होने पर मतदान दल के पास उपलब्ध ओ0आर0एस0 का घोल बनाकर पीने से तुरन्त राहत प्राप्त कर सकते हैं। हीट स्ट्रोक के सम्बन्ध में डूज एण्ड डोंट का हैण्ड बिल तैयार कराकर सभी मतदान कार्मिकों को उपलब्ध करा दिया जाए। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ एक पैरा मेडिकल स्टाफ भी रखने का प्रयास किया जाए जो आवश्यक दवायें साथ रखे। मतदान के लिए मतदेय स्थल पर आते समय अपनी मतदाता पर्ची, फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र अथवा अन्य वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान पत्र अवश्य साथ में लाएं। इससे मतदान की प्रक्रिया शीघ्रता से सम्पन्न हो जाएगी।

Ayodhya

Apr 20 2024, 20:03

*गंगा राम मेमोरियल स्वीप क्रिकेट टूर्नामेंट का मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने किया शुभारंभ*

अयोध्या- मतदान करना देशभक्ति का अभिवादन करना है यह दिखाता है कि आप अपने देश के निर्माण में सहयोग कर रहे हैं। यह बातें तहसील प्रशासन व लायंस क्लब द्वारा आयोजित गंगा राम मेमोरियल स्वीप क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने कही। स्वीप आइकॉन डॉ. निहाल रज़ा के निर्देशन में क्रिकेट की पिच से मतदान करने का संदेश लोगों को पहुँचाया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ में मुख्य विकास अधिकारी श्री ऋषिराज व एसडीएम अंशिका दीक्षित ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में होप फ़ाउडेशन इलेवन व विश्वास वॉरियर्स की टीम ने प्रतिभाग किया। एसडीएम अंशिका दीक्षित ने टॉस उछाला। टॉस जीतकर होप फ़ाउडेशन इलेवन ने गेंदबाज़ी की। विश्वास वारियर्स की टीम ने 12 ओवर में 107 रन लक्ष्य दिया। जिसे होप फ़ाउडेशन इलेवन ने 2 ओवर पहले ही हासिल कर लिया। मो. अनस मैन ऑफ द मैच रहे। सीडीओ ऋषिराज व एसडीएम अंशिका दीक्षित ने होप फ़ाउडेशन इलेवन के कप्तान मुजफ्फर अली को ट्रॉफी विजेता व विश्वास वॉरियर्स के कप्तान आशीर्वाद गुप्ता तो उप विजेता की ट्रॉफी सौपीं। कमेंट्री लखनऊ से आए उद्घोषक अशोक कुमार भोला ने की। अंपायरिंग क्रीड़ा शिक्षक अजय सिंह ने की। प्रतियोगिता को देखने हजारों की संख्या में लोग पहुँचे। स्वीप क्रिकेट टूर्नामेंट में तहसील दार राजेश वर्मा, नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव, बीडीओ अखिलेश गुप्ता, कोतवाल देवेंद्र सिंह, एचईसी प्रिंसिपल रमाप्रिया शरण सिंह, प्रवक्ता आशीष शर्मा, लायन अनिल खरे, प्रायोजक लायन अतुल वर्मा अख़्तियारपुर, प्रवीण निगम, नीरज द्रिवेदी, ओपी शर्मा, इमरान हमज़ा, राजेश बंसल, रघुकुल अग्रवाल, अध्यापक असित सिंह, कमेश मनी पाठक, हुमा निहाल आदि उपस्थित रहे। क्रीड़ा स्थल पर विशाल स्वीप बैलून भी लगाया गया।

डिस्ट्रिक्ट स्वीप आइकॉन डॉ. निहाल रज़ा द्वारा निर्मित कुम्हार मैस्कॉट को मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने जिले के स्वीप कार्यक्रम का आधिकारिक मैस्कॉट घोषित किया।

अब स्वीप कार्यक्रमों के प्रचार में इस मैस्कॉट का आधिकारिक रूप से प्रयोग होगा। डिस्ट्रिक्ट स्वीप आइकॉन निहाल रज़ा ने कुम्हार को मैस्कॉट बनाने का कारण बताया कि जिस प्रकार कुम्हार मिट्टी को वांछित रूप में बनाते है उसी प्रकार वोटर अपने लीडर का चयन करके देश के भविष्य को आकार देते है। ये तुलना सभी जीवन के लोगों से मेल खाती है। स्थानीय समुदाय के साथ मजबूत संबंध भी स्थापित करता है, स्वीप के संदेश को दूर तक पहुंचाने समझने योग्य बनाती है।हिन्दू इंटर कॉलेज व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ने बच्चों ने मतदाता जागरूकता को लेकर अपने हाथ से चिट्टियां लिखीं थी। ये चिट्ठियां उनके पड़ोस में रहने वाले मतदाताओं को संबोधित किया था। चिट्ठीयों में मतदान को लोकतंत्र का पर्व बताते हुए इसमें पूरे उत्साह से प्रतिभाग करने की अपील की गई है। बच्चों की इस अनूठी पहल की मुख्य विकास अधिकारी श्री ऋषिराज ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। बच्चों को पुरुष्कृत भी किया।

Ayodhya

Apr 20 2024, 20:01

*फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख ने अयोध्या में आकर रामलला का किया दर्शन*

अयोध्या- फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख ने रामलला का लिया आशीर्वाद,परिवार के साथ रामलला के दरबार पहुंचे थे अभिनेता रितेश देशमुख,रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया डिसूजा भी साथ में थी मौजूद, परिवार के साथ रामलला का लिया आशीर्वाद।

राम जन्म भूमि परिसर में रितेश देशमुख को देखकर लोगों ने लगाया जोर-जोर से जय श्री राम के नारे, कल लखनऊ में चल रहे आईपीएल मैच को देखने के लिए पहुंचे थे रितेश देशमुख, आज सड़क मार्ग से पहुंचे हैं रामनगरी, किया रामलला का दर्शन पूजन,अयोध्या में दर्शन पूजन कर मुंबई हुए रवाना।

Ayodhya

Apr 20 2024, 20:00

*अवध विविः स्नातक व परास्नातक सम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ी*

अयोध्या- डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा स्नातक एवं परास्नातक सम सेमेस्टर की आॅनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाई गई। छात्र-छात्राएं 25 अप्रैल तक परीक्षा शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इससे पहले विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम तिथि 15 अप्रैल निर्धारित की गई थी। विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर बीए, बीएससी व बीकाॅम के द्वितीय, चतुर्थ व षष्टम सेमेस्टर तथा एमए, एमएससी, एमकाॅम के द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों को परीक्षा फार्म भरने हेतु अंतिम अवसर देते हुए तिथि विस्तारित की गई है। 25 अप्रैल तक परीक्षा शुल्क के साथ आॅनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वही इन्हें 26 अप्रैल तक परीक्षा फार्म महाविद्यालय में जमा करना होगा। दूसरी ओर आवासीय परिसर एवं समस्त महाविद्यालयों को 27 अप्रैल तक परीक्षा फार्म को सत्यापित करना होगा।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि यदि किसी छात्र-छात्रा के आॅनलाइन परीक्षा फार्म भरते समय त्रुटि हो जाती है तो ऐसी दशा में आवेदित परीक्षा फार्म को महाविद्यालय अपने स्तर से संशोधन के उपरांत ही सत्यापित करेगा। इसके अतिरिक्त छात्रों के परीक्षा फार्म की सूची महाविद्यालय द्वारा परीक्षा विभाग मेें नियत समय पर उपलब्ध कराना होगा। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि समयान्तर्गत परीक्षा फार्म भराये के लिए आवासीय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों को सूचित किया जा चुका है। इस अधिसूचना को विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट एवं कालेज लाॅगिन पर अपलोड कर दिया गया है।

Ayodhya

Apr 20 2024, 19:59

*मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने साकेत महाविद्यालय में प्रशिक्षण शिविर स्थल का किया निरीक्षण*

अयोध्या- मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी (मतदान कार्मिक), अयोध्या ऋषिराज के द्वारा दिनांक-22.04.2024 से प्रारम्भ हो रहे मतदान कार्मिकों के प्रथम प्रशिक्षण की तैयारियों का प्रशिक्षण स्थल कामता प्रसाद सुन्दर लाल साकेत महाविद्यालय, अयोध्या जाकर मौके पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जिला विकास अधिकारी श्री उपेन्द्र प्रसाद पाल व परियोजना निदेशक, डी०आर०डी०ए० श्री आर० पी० सिंह एवं साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अभय सिंह उपस्थित रहे।

जिन 20 कमरों व एक हाल में मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाना है, उनमें आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने हेतु मौके पर निर्देशित किया गया। मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण दिनांक 22 अप्रैल से 24 अप्रैल, 2024 तक दिया जाना है जिसमें पीठसीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी, कुल कार्मिक संख्या-5150 को प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रशिक्षण प्रतिदिन 02 पालियों में दिया जायेगा। प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 1.00 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 2.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक होगी। दिनांक 22 अप्रैल 2024 को प्रथम पाली में कार्मिक कोड संख्या-01 से 900 तक एवं द्वितीय पाली में कार्मिक कोड संख्या-901 से 1800 तक के कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जायेगा। दिनांक-23 अप्रैल 2024 को प्रथम पाली में कार्मिक कोड संख्या-1801 से 2700 तक एवं द्वितीय पाली में कार्मिक कोड संख्या-2701 से 3600 तक के कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जायेगा। दिनांक-24 अप्रैल 2024 को प्रथम पाली में कार्मिक कोड संख्या-3601 से 4500 तक एवं द्वितीय पाली में कार्मिक कोड संख्या-4501 से 5150 तक के कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रत्येक पाली में एक कमरे में 40 कार्मिकों एवं हाल में 100 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कार्मिकों की उपस्थिति की व्यवस्था निर्धारित कक्षों के बाहर सुनिश्चित की गयी है। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया है कि प्रशिक्षण तिथियों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कार्मिकों के जनपद स्तरीय कार्यालय अध्यक्ष /नोडल अधिकारी प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित रहकर अपने विभाग के मतदान कार्मिकों की प्रशिक्षण में उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे और अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरूद्ध उसी दिन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्राविधानों के अन्तर्गत स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे और सक्षम स्तर से विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही भी सुनिश्चित करायेंगे।

Ayodhya

Apr 20 2024, 19:56

*अयोध्या जिला के तीन छात्रों ने किया टाॅप*

अयोध्या- इंटरमीडिएट में अयोध्या के तीन बच्चों ने टॉप किया । इस अवसर पर 96 फीसदी अंक पाकर किया टॉप। अदिति दुबे विद्यार्थी बैजनाथ इंटर कॉलेज मोहम्मदपुर अमानीगंज ,सुहानी ग्रामोदय इंटर कॉलेज रामपुर सर्धा, अखिलेश यादव विशुन बाबा इंटर कॉलेज थरिया कला ने किया टॉप, तीनों बच्चों ने 96 प्रतिशत अंक किया प्राप्त।

Ayodhya

Apr 20 2024, 19:55

*पंचायत भवन पर जनता और सांसद का हुआ संवाद*

अयोध्या- कोतवाली क्षेत्र के कटारी ग्राम पंचायत पर पूर्व आयोजित जनता और स्थानीय सांसद के बीच संवाद में प्रमुख रूप से स्थानीय सांसद लल्लू सिंह उपस्थित रहे । इस दौरान उन्होंने जनता के द्वारा सुझाए गए कार्यों को ध्यान से सुना और उसे पूरा करने का आश्वासन दिया । उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा की गई विकास योजनाओं के संदर्भ में विस्तार से बताते हुए कहा कि जब भी कोई व्यक्ति विकास की लाइन में आता है तो आवास और भोजन की सोच उसकी पहले होती है। लेकिन सरकार अंतिम पायदान के लोगों को भी आवास देकर और राशन देकर दो प्रमुख चीजों से मुक्त करने का प्रयास किया है। जिससे उनके विकास में किसी तरह की बाधा न पैदा हो ।

उन्होने 70 वर्ष के ऊपर के लोगों को 7 लाख का मुफ्त इलाज़, महिला सशक्तिकरण आदि विषयों पर अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लोग यह सोचते रहे होंगे कि कश्मीर की धारा 370 कैसे खत्म होगी या राम मंदिर कैसे बनेगा लेकिन एक झटके में अपने यशस्वी प्रधानमंत्री के द्वारा बिना किसी विवाद के धारा 370 भी खत्म किया गया और राम मंदिर निर्माण के साथ प्राण प्रतिष्ठा का कार्य भी किया गया जिससे आज अयोध्या जनपद के विकास में कोई कोर कसर नहीं रह रही है । उन्होने कहा कि तमाम योजनाएं जो विकास के पथ पर अग्रसर है अबकी बार के चुनाव में आप लोगों के द्वारा मौका मिलने पर सब पूरा कर दिया जाएगा । श्री सिंह ने कहा कि अयोध्या जनपद इस समय विश्व के मानचित्र पर अपना प्रथम स्थान बनाए हैं । सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि जनता का स्नेह प्रेम इसी तरह से देश के प्रधानमंत्री मोदी के प्रति बना रहा तो आने वाले दिनों में भारत को विश्व गुरु होने से कोई रोक नहीं पाएगा । कार्यक्रम का संचालन स्थानीय नवयुवक सुशील पांडे द्वारा किया गया तथा अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने किया है। उपस्थित कार्यकर्ताओं को देश के विकास की जानकारी एवं जातिवाद से अलग हटकर मतदान करने के लिए स्थानीय ब्लाक प्रमुख दिनेश वर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए मतदान करने को कहा ।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश राणा ने अपने उद्बोधन में समाज को आगे बढ़कर ही विकसित राष्ट्र बनाने की परिकल्पना जो यशस्वी प्रधानमंत्री ने की है उसी कड़ी में स्थानीय जनता से सहयोग के रूप में अपने जनपद के सांसद को मतदान करके अधूरे कार्यों को पूरा करने का प्रयास जनता से करने का आग्रह किया है।उक्त कार्यक्रम मे मुख्य रूप से मेवा लाल वर्मा, अंकुश तिवारी बूथ अध्यक्ष, राम शंकर पटेल, अमित सिंह गोमती तिवारी, भरत श्रीवास्तव, इन्जीनियर सुभम् सिंह आदि लोगों ने अयोध्या जनपद के साथ देश के विकास जोड़ते होते अपने-अपने विचार व्यक्त किये है।

Ayodhya

Apr 20 2024, 19:54

*अवध विविः स्नातक व परास्नातक सम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ी*

अयोध्या- डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा स्नातक एवं परास्नातक सम सेमेस्टर की आॅनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाई गई। छात्र-छात्राएं 25 अप्रैल तक परीक्षा शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इससे पहले विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम तिथि 15 अप्रैल निर्धारित की गई थी। विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर बीए, बीएससी व बीकाॅम के द्वितीय, चतुर्थ व षष्टम सेमेस्टर तथा एमए, एमएससी, एमकाॅम के द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों को परीक्षा फार्म भरने हेतु अंतिम अवसर देते हुए तिथि विस्तारित की गई है। 25 अप्रैल तक परीक्षा शुल्क के साथ आॅनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वही इन्हें 26 अप्रैल तक परीक्षा फार्म महाविद्यालय में जमा करना होगा। दूसरी ओर आवासीय परिसर एवं समस्त महाविद्यालयों को 27 अप्रैल तक परीक्षा फार्म को सत्यापित करना होगा।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि यदि किसी छात्र-छात्रा के आॅनलाइन परीक्षा फार्म भरते समय त्रुटि हो जाती है तो ऐसी दशा में आवेदित परीक्षा फार्म को महाविद्यालय अपने स्तर से संशोधन के उपरांत ही सत्यापित करेगा। इसके अतिरिक्त छात्रों के परीक्षा फार्म की सूची महाविद्यालय द्वारा परीक्षा विभाग मेें नियत समय पर उपलब्ध कराना होगा। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि समयान्तर्गत परीक्षा फार्म भराये के लिए आवासीय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों को सूचित किया जा चुका है। इस अधिसूचना को विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट एवं कालेज लाॅगिन पर अपलोड कर दिया गया है।

Ayodhya

Apr 20 2024, 19:53

*डाक सेवाएँ नवीनतम टेक्नोलोजी अपनाते हुए नित्य नए आयाम रच रही हैं :पवन कुमार सिंह डाक उप महानिदेशक*

अयोध्या- प्रधान डाकघर अयोध्या में डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं को गति देने के लिए एवँ आधार आधारित सुविधाओं बढ़ाने के उद्देश्य तथा शाखा डाकघरों में आ रही तकनीकी समस्याओं के समाधान हेतु अयोध्या मण्डल के प्रवर डाक अधीक्षक एच. के. यादव की अध्यक्षता में ग्रामीण डाक सेवकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य डाक विभाग की वित्तीय सेवाओं एवं आधार आधारित सेवाओं को जन जन तक पहुँचाना । बैठक में डाक विभाग के उप महानिदेशक (प्रौद्योगिकी) नई दिल्ली पवन कुमार सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए कहा कि जनता का डाकघर से वर्षों पुराना नाता है डाकघर लोगों के सुख-दुःख में बराबर रूप से जुड़ा हुआ है। डाक सेवाएं नवीनतम टेक्नोलोजी अपनाते हुए नित्य नए आयाम रच रही हैं। इन सबसे जनसामान्य को जोड़ना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते में ऑनलाइन डीबीटी के तहत मनरेगा मजदूरी, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित अन्य सहायता राशि मिलने लगा है । श्री सिंह ने सभी शाखा डाकघरों में प्रतिदिन कम से कम एक नया आई पी पी बी खाता खोलने हेतु निर्देशित किया। से डाकघर में एक खाता खुलवाकर डाक परिवार से जुड़ने के लिए अपील भी किया । साथ ही कहा कि अमूमन गरीब मजदूरों के पास योजना की जानकारी एवं इतना समय नही होता है कि वह बचत खाता खोलने डाकघर तक आये उनकी इन समस्याओं को निस्तारित करते हुए ग्रामीण डाक सेवकों को कहा कि वे ग्राहकों को छोटी छोटी बचत योजनाओं के साथ साथ आधार आधारित खातों के बारे में भी बताएं और उन्हें डाक विभाग की अल्प बचत योजनाओं व आधार आधारित सुविधाओं का लाभ दें । श्री सिंह ने ग्रामीण डाक सेवकों के साथ संवाद करते हुए उनकी समस्याओं से रुबरु होते हुए उसके निदान पर चर्चा भी किया।

बैठक में श्री सिंह ने यह भी बताया कि अब शाखा डाकघर भी पीपीएफ खाता भी खोल सकेंगे । बैठक में डिप्टी पोस्टमास्टर सुमन पाण्डेय, सहायक अधीक्षक पूर्वी ओमेश्वर, निरीक्षक डाकघर हरिमोहन सिंह, अभिनव गुप्ता, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक मैनेजर चेतन जायसवाल, पंकज पाल सहित सैकड़ों ग्रामीण डाक सेवक मौजूद रहे ।

Ayodhya

Apr 20 2024, 19:26

*रिलायंस फाउंडेशन ने 19 छात्रों को दिया रोजगार. कुलपति ने की चयनित छात्र- छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना*

अयोध्या- आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौ‌द्योगिक विश्वविद्यालय में रिलायंस फाउंडेशन ने छात्रों के प्लेसमेंट के लिए साक्षात्कार आयोजित किया। 19 अभ्यर्थियों को रोजगार के लिए चयनित किया गया है। विश्वविद्यालय स्थित डायरेक्टरेट ऑफ़ प्लेसमेंट की प्रक्रिया कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में आयोजित की गई।

कुलपति ने कंपनी द्वारा चयनित छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। रिलायंस फाउंडेशन के क्षेत्रीय प्रभारी राहुल गुप्ता, एचआर रचित माथुर एवं सपना मिश्रा ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया तथा उनसे प्रभावित होकर 19 छात्रों का चयन किया है। कैंपस प्लेसमेंट में एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के स्नातक के अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। डायरेक्टरेट ऑफ ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के निदेशक डॉ. डी नियोगी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को 10 जून तक पदभार ग्रहण करना होगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं से सदैव सकारात्मक सोच रखते हुए कार्य करने की अपील की। प्लेसमेंट के उपनिदेशक डा. सत्यव्रत सिंह ने बताया कि आगामी दिनों में कई संस्थानों की कंपनियां छात्रों के प्लेसमेंट के लिए विश्वविद्यालय पहुंचेंगी।